Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है। चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी तो वहीं 22 जनवरी को मतदान किया जाएगा और इसी दिन मतगणना के बाद शाम को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। 

निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत 8 पदाधिकारियों और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक 19 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और इसी दिन तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। साथ ही 20 जनवरी को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

आपको बता दें कि मतदान 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हों जाएगा जोकि शाम चार बजे तक चलेगा। सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में निर्वाचन अनुभाग-दो से प्राप्त किए जा सकेंगे। अधिसूचना के मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया के दौरान सभी कोविड के सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।

Comments