Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पवनदीप ने बप्पी लहरी को अपने हुनर से चौंकाया, इनाम में मिली सोने की चेन

उत्तर नारी डेस्क 

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला देश का सबसे बड़ा सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल शुरू हो चुका है। जहां इस बार इंडियन आइडल में गेस्ट के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री के यह लीजेंडरी गोल्डनमैन यानी बप्पी लहरी और अमित कुमार शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस वीकेंड यह म्यूजिकल शो और भी सुरीला हो जाएगा। इस एपिसोड के दौरान बप्पी लहरी ने इस शाम के बेस्ट परफॉर्मर को चुनने के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी, जिसमें जीतने वाले को बप्पी लहरी एक सोने की चेन भेंट करेंगे। जहां ये सारे प्रतिभागी इस स्पेशल एपिसोड में बप्पी लहरी को समर्पित कुछ जोरदार परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, उत्तराखण्ड के चम्पावत निवासी पवनदीप ने "किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है" गाने पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को चौंका दिया। 

खास तौर पर बप्पी लहरी कंटेस्टेंट पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बेहद उत्साहित हो गए, जिन्होंने न सिर्फ शानदार गाना गाया, बल्कि हारमोनियम भी बजाया। इतना ही नहीं, परफॉर्मेंस ऑफ द वीक का इनाम पवनदीप को दिया गया और उन्हें बप्पी लहरी से एक सोने की चेन भी मिली। इसके बाद पवनदीप की खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री के लीजेंड से यह सम्मान प्राप्त हुआ था।

Comments