Uttarnari header

देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग की मुश्किलें खत्म, आज से प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर शुरू हुआ सफर

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड के देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर अब सफर करना आसान हो जाएगा। बुधवार से प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर में वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर की जिस पर आज से आवाजाही शुरू हो गई है। ऐसे में अब इस मार्ग पर पड़ने वाले मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगने वाले जाम से भी अब जूझना नहीं पड़ेगा। 

हालंकि हरिपुरकलां फ्लाई ओवर पर मोतीचूर की ओर से शेष कुछ हिस्से पर डामरीकरण के फाइनल कार्य को अभी अंजाम दिया जा रहा है। परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के हरिपुर कला फ्लाईओवर पर आज से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था उप्र राज्य सेतू निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार का कहना है कि कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद आज से फ्लाई ओवर ट्रैफिक शुरू करा दिया जाएगा। हाईवे पर बने इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 2 किमी है, जो प्रदेश का सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है।

आपको बताते चलें की इस फ्लाईओवर के खुल जाने से आने-जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इस फ्लाई ओवर की एक दिन पहले ही ट्रायल कर हाईवे प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

Comments