Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अनिल बलूनी की एक और बड़ी पहल, "बाबा सिद्धबली" और "माँ पूर्णागिरि" के नाम पर दोनों जनशताब्दी के नामकरण का अनुरोध

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। उनकी मांग पर रेल मंत्रालय ने प्रदेश को दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। बता दें, रेल मंत्रालय ने कोटद्वार और टनकपुर के लिए नई दिल्ली से दो जनशताब्दी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का रेल मंत्रालय द्वारा टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा। 

बताते चले कि आज सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को दोनों ट्रेनों के नामकरण का पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा की कोटद्वार और टनकपुर दोनों प्रमुख पर्वतीय नगर होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के भी केंद्र हैं। लाखों श्रद्धालु यहां की सिद्धपीठों से जुड़े हुए हैं। कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का जागृत धाम है और वह कोटद्वार क्षेत्र के संरक्षक भी हैं साथ ही टनकपुर में माँ पूर्णागिरि का दिव्य धाम है, जो कि लाखों लोगों की आस्था और आराध्य की देवी है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है की कोटद्वार से चलने वाली गाड़ी का नाम "सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस" और टनकपुर से चलने वाली गाड़ी का नाम "पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस" रखा जाये।

सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट साझा कर बताया कि मुझे आशा है जन भावनाओं के अनुरूप माननीय मंत्री एवं रेल मंत्रालय अवश्य इन नामों पर विचार करेंगे। पूर्व में भी रेल मंत्रालय ने बड़ी उदारता से काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी का नाम अनुरोध करने पर "नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस" स्वीकार किया था। प्रतीक्षा है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।



Comments