Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आशा कार्यकत्रियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हरी झंडी

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने नवनियुक्त आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है। जी हां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कार्यरत 565 नई आशा कार्यकत्रियों को वर्ष 2019-20 और 2020-21 की प्रोत्साहन राशि 2.71 करोड़ जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है। साथ ही वर्ष 20-21 में जिलों में 367 नई आशा कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए चयन की भी सहमति भी दी है।

इसी प्रकार चमोली जिले के अंतर्गत उपजिला चिकित्सालय, गैरसैंण में 20 अतिरिक्त बेड के निर्माण के लिए 36.93 लाख की राशि जारी करने की स्वीकृति दी है। वहीं चंपावत के अंतर्गत 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना में सिलिंगटाक में स्थित टी टूरिज्म हट की मरम्मत व्यू प्वाइंट, कैफेटेरिया, टिकिट हाउस तथा फैंसिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 5 लाख  50 हजार की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य सेक्टर योजना में कार्बेट और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्कों का संरक्षण और विकास करने के लिए 6 करोड़ की धनराशि आवंटित करने पर मोहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सेक्टर पोषित नहर निर्माण मद के अंतर्गत जिला नैनीताल के विकासखंड कोटाबाग में 5.296 किमी लंबी धमोला नहर व हेड के जीर्णोंद्धार के लिए 107.92 लाख की स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में पहली किश्त के रूप में 43.16 लाख की राशि जारी करने की भी सहमति दी है।

Comments