Uttarnari header

उत्तराखण्ड : चौकी इंचार्ज ने दी गलत लोकेशन, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया निलंबित

उत्तर नारी डेस्क 

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चेकिंग में अनुपस्थित रहने और लोकेशन गलत देने पर दोराहा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कोरंगा को निलंबित कर दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुरुवार को जिले भर में थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा था। इस पर पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज दोराहा सुरेंद्र कोरंगा चेकिंग में नहीं थे। साथ ही उन्होंने अपनी लोकेशन भी गलत दी। जिसे एसएसपी ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि डयूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comments