उत्तर नारी डेस्क
नए साल में शिक्षा विभाग के अफसरों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आयी है। जी हां, नए साल में शिक्षा विभाग में बम्पर प्रमोशन होने जा रहे है। जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने 11 अफसरों के प्रमोशन के लिए अनुमोदन किया है, और इसके लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
आपको बता दें की अधिकारियों के लंबे समय से प्रमोशन ना होने और प्रमोशन के लिए जून वर्ष 2019 से डीपीसी न होने से अधिकारियों में इसे लेकर नाराजगी थी। परन्तु अब शिक्षा महानिदेशालय में अपर निदेशक वंदना गर्ब्याल के मुताबिक महानिदेशालय की ओर से 31 उप शिक्षा अधिकारियों के खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा अपर निदेशक के पद पर 9, संयुक्त निदेशक के 11, उप निदेशक के पद पर 18 अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के सबसे अधिक 35 पद भी रिक्त है, विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन पदों पर अधिकारी न होने से प्रभारी अधिकारियों को बैठाया गया है।
1000 प्रिंसिपल, 550 हेड मास्टर बनेंगे प्रभारी
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के विभाग में प्रिंसिपल और हेडमास्टरों के खाली पदों को प्रमोशन व नियुक्ति के निर्देश के बाद मंगलवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को स्कूलों में इनके खाली पदों पर प्रभारी प्रिंसिपल और हेडमास्टर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।