Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पिता बेचते हैं मूंगफली और बेटे ने अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया

उत्तर नारी डेस्क  

आज के इस दौर पर जहां अधिकतर युवा गेम और सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी युवा भी है जो इंटरनेट और यूट्यूब से काफी चीज़े सीखते है और उन्ही में से एक है ऊधमसिंह नगर जिले में रम्पुरा के 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा। जी हां, यह 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा ने 1 मिनट 58 सेकेंड में संयुक्त राष्ट्र संघ में सूचीबद्ध सभी देशों का नाम बताए हैं और अपने नाम को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। 

अभिषेक कहते है कि उन्होंने कुछ वक्त पहले सबसे ऊंचा धनिये का पौधा उगाने का रिकाॅर्ड बनाने वाले व्यक्ति की खबर अख़बार में पढ़ी थी। इसके बाद उन्होंने भी फैसला किया कि वह भी इस किताब में अपना नाम दर्ज करा कर रहेंगे। फ़िर क्या था उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसकी तैयारी शुरू कर दी। साथ ही धीरे धीरे विश्व के देशों के नाम याद करने शुरू किया। लगातार मेहनत करने के बाद अभिषेक ने काफी कम वक्त में ही अपनी तैयारी पूरी कर ली। तैयारी पूरी होने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया। जिसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर उन्हें वीडियो भेजी। जिसमें उन्होंने 4 पड़ावों को पार किया और इस परीक्षा में खरे उतरे। जिसके बाद अभिषेक ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का खिताब दर्ज किया।

उनकी इस वीडियो को संस्था ने अपने यू ट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया है। उन्हें एक प्रमाणपत्र और मेडल भी भेजा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके क्षेत्र में ख़ुशी का माहोल है और  अभिषेक चंद्रा को बधाई मिल रही है।

बताते चलें की अभिषेक आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के करण अभिषेक अपना ट्यूशन का खर्च स्वयं निकालते है जिसके लिए वह सुबह अखबार बांटते हैं और पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली का ठेला लगाते हैं।

Comments