Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरआर पाल टीम को हराकर हरिपुर कला क्रिकेट क्लब ने जीता

उत्तर नारी डेस्क 

1 जनवरी 2021 से युवक मंगल दल हरिपुर कला द्वारा अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज हरिपुर कला में किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला आज यानी 17 जनवरी को हरिपुर कला क्रिकेट क्लब एवं आर आर पाल देहरादून के बीच हुआ। बता दें, फाइनल मुकाबले में हरिपुर कला क्रिकेट क्लब ने आरआर पाल टीम को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सहगल राज्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार राजपाल खारोला, जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल, उपस्थित रहे। जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया। 

इसी के साथ मंगल दल के सचिव अंकित बनखंडी ने बताया कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास था, जो कि युवक मंगल दल हरिपुर का लगातार ऐसे जागरूकता के कार्य समाज में निरंतर करता आ रहा है एवं आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष,  देहरादून संघर्ष समिति चंद्रकांता बेलवाल, युवक मंगल दल हरिपुर कला के अध्यक्ष विशाल बाजी अंकित बिजलवान, ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा मनोज  ज़ख्मोला, गौरव गिरी, अंकित जुगलान, डॉ राजेंद्र नेगी, मोहित नवानी, अभिषेक  नेगी, मनोज शर्मा, मुकेश गौनियाल और पंकज पाल, विजय शर्मा एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

Comments