उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उत्तराखण्ड में कोविड-19 से 3 और लोगों की मौत हुई है। वहीं संक्रमण के 43 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि होने से राज्य महामारी से पीड़ितों की संख्या 96,536 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक महामारी से 1671 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 142 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 92,696 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 808 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
बताते चले कि प्रदेश में 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 4676 और लोगों को कोविड-19 टीके का पहला इंजेक्शन लगाया गया। अभी तक कुल 79,083 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 22, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 2, ऊधमसिंह नगर जिले में 2 व चंपावत जिले में 1 संक्रमित मिला है।