Uttarnari header

किच्छा के ग्राम नजीमाबाद में आयोजित शिक्षा विभाग की स्टॉलें बनी आकर्षण का केंद्र

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : किच्छा  के ग्राम नजीमाबाद में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर मे शिक्षा विभाग की ओर से उप शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुंजन अमरोही ने फरियादियों की तमाम समस्याओं को सुना तथा मौके पर उनका निस्तारण किया विभिन्न बच्चों के एडमिशन में आ रही दिक्कतों को अग्रिम कार्यवाही करते हुए निस्तारित किया गया शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए स्टालों की सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही।

Comments