Uttarnari header

uttarnari

पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना बोले - हरिद्वार के माननीय सांसद और विधायक बधाई के पात्र हैं

उत्तर नारी डेस्क 

आज पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर दौरे पर थे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

हरिद्वार के लक्सर से लौटने के बाद पूर्व सीेएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस सड़क की फोटो शेयर की और फिर एक बार उत्तराखण्ड सरकार पर वार किया है। 

आपको बताते चलें, की हरीश रावत ने लक्सर की जिस सड़क की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उस सड़क का शिलान्यास उनकी सरकार के समय में हुआ था और सत्ता में बीजेपी के आने के बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने फिर से इस सड़क का शिलान्यास किया था परन्तु इस सड़क की हालत जस की तस बनी है और जिसकी हालत अब भी बेहद खराब हैं। वहीं आज हरदा लक्सर पहुंच सड़क की हालत देख बीजेपी के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत PWD के महकमे और त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने लिखा कि उत्तराखण्ड सरकार मुख्यमंत्री जी, पूरा पीडब्ल्यूडी का महकमा, हरिद्वार के माननीय सांसद और विधायक बधाई के पात्र हैं, उन्होंने लक्सर-लंढौरा-ढंढेरा-रुड़की सड़क का गड्ढे में परिवर्तित होने का इंतजार किया, ताकि एक नमूना सड़क दिखाई दे कि गड्ढा युक्त सड़क कैसी हो सकती है! थोड़ी टूट-फूट समझ में आती है, यहां तो सड़क गायब है केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। मैं अपने कुछ दोस्तों से कहूंगा कि मेरी तरफ से एक धन्यवाद की फ्लैक्सी इन सब महानुभावों के नाम पर अवश्य लगा दें और यदि गड्ढा युक्त सड़क कैसी होती है, इसको देखने की किसी की ख्वाहिश हो तो वो लक्सर से रुड़की तक वाया लंढौरा यात्रा करें, केवल 17 किलोमीटर यात्रा के दौरान उनको ईश्वर-अल्लाह सभी याद आ जाएंगे।

गौरतलब है कि लक्सर-लंढौरा-रुड़की सड़क का कांग्रेस सरकार के समय शिलान्यास किया गया था जिसके बाद बीजेपी आई और एक बार फिर से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इस सड़क का शिलान्यास किया परन्तु न ही सड़क ढंग से बन पायी और ना ही उसकी हालत सुधर पाई। जिसका खामियाजा हरिद्वार सहित आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

Comments