उधम सिंह नगर संवाददाता मोहम्मद यासीन
उधम सिंह नगर : किच्छा क्षेत्र में स्टोन क्रेशरों पर पहुंचकर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कानूनगो अशोक कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक तनुजा बोरा, होरी लाल ,शंकर, की टीम ने खनिज संबंधी पत्रावली एवं स्टॉक रजिस्टर का परीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार द्वारा स्टोन क्रेशरों को सभी प्रपत्र और जरूरी कागजात को अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी क्रेशर पर कोई अनियमितता मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।