Uttarnari header

कोटद्वार : जी का जंजाल बनी पेयजल समस्या, गुस्साई जनता ने अधिकारियों का किया घेराव

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार दुर्गापुरी में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर आज 24 फरवरी को दुर्गापुरी जनता ने नलकूप संस्थान एवं जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया। 

बता दें, की 1 हफ्ते से दुर्गापुरी में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है जिस से आक्रोशित हुई जनता ने जेए एवम् ए ई का घेराव किया है। महामंत्री गौरव जोशी ने बताया की प्रत्येक छ महीने में यहां ट्यूबल खराब होता रहता हैं जिससे कि क्षेत्र की जनता को निरंतर पानी की गंभीर समस्या उतपन्न होती रहती है और मांग की कि जल्द ही अन्य नजदीकी ट्यूबल से कनेक्ट कर बाकी परिवारों को राहत दी जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 

इस पर एई नलकूप विभाग प्रीति सैनी ने बताया की 2 दिन के भीतर ट्यूबल मेंटेनेंस पूरी कर ली जाएगी। वार्ता करने  वालों में मंजू देवी सिमरन बिष्ट हंसी देवी गोविंदी देवी कुंती देवी नैनवाल आदि मौजूद रहे। 

Comments