उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। ख़बर हैं कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है। उसकी मौत किसी बीमारी के चलते हुई है या फिर किसी अन्य वजह से, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि निवासी काशीरामपुर तल्ला, 48 वर्षीय नवीन रावत पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह रावत की दुकान है और पोपर्टी डीलर का भी काम करता है। बीती शनिवार रात को वह करीब साढ़े 10 बजे बाहर से खाना खाकर आया और सो गया। रविवार सुबह जब वह 6 बजे तक उठाने पर भी नहीं उठा तो परिजनों उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि मृतक नवीन रावत के शव का पंचायतनामा भरने तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।