उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : किच्छा, उपजिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बण्डिया काली मंदिर के समीप आ रहे एक ट्रक संख्या यूके 06सीबी 9556 को रोकने पर उसमें लगभग 242 कुंतल रेता भरा हुआ पाया गया। चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज टीम को नहीं दिखाया गया जिससे संयुक्त टीम व पुलिस बल ने उक्त ट्रक को कोतवाली परिसर में खड़ा करा लिया मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया।
वहीं स्थानीय निवासियों ने तहसील प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन की शिकायतें लम्बे समय से जिलाधिकारी को की जा रही हैं। परन्तु तहसील प्रशासन आंखे मूदें अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा हे। उपजिलाधिकारी किच्छा की गठित टीम द्वारा पुलिस को साथ भेजकर कार्यवाही किया जाना प्रशंसनीय है। परन्तु तहसील प्रशासन पर अवैध खनन में सांठ गांठ के आरोपो को नकारा नही जा सकता।