Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में आयोजित वुशु राज्य स्तरीय खेल में वारियर्स फाइट क्लब कोटद्वार की टीम ने किया नाम रोशन

उत्तर नारी डेस्क 

कोच नितिन नेगी के अनुसार बीते 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच यमुना कॉलोनी ऑफिसर क्लब देहरादून में वुशु राज्य स्तरीय खेल आयोजित हुए जहां वारियर्स फाइट क्लब कोटद्वार की टीम ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिसमे वारियर्स फाइट क्लब कोटद्वार के 6 खिलाडियों ने हिस्सा लिया और हिस्सा लेने वाले सारे खिलाडी पदक विजेता रहे।  

कोच नितिन नेगी ने बताया की जूनियर वर्ग मे जितने वाले खिलाडी में अमन बड़थ्वाल  52-56 मे कांस्य पदक जीते और रौनक ने 65-70 में रजत पदक प्राप्त किया। तो वहीं, यूथ वर्ग मे प्रियांश और सौरभ नेगी ने अपने अपने भार वर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया।  

सीनियर वर्ग में  साबन सिंह और राहुल रावत ने अपने अपने भार वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त किया। 

यह प्रतियोगिता जीत कर खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन तो किया ही बल्कि कोटद्वार और अपने वारियर्स फाइट क्लब का नाम भी रोशन किया है। 


Comments