उत्तर नारी डेस्क
भारत में बीते कई महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आवाज उठा रहे हैं और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन के हक में कई देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी अपनी आवाज़ बुलंद कर चुकी हैं। वहीं अब इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और उत्तराखण्ड से नाता रखने वाली उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी शिमला यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृषि कानूनों का विरोध करना जायज है। उन्होंने कहा है कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि वे हर हाल में उनका समर्थन करती हैं, क्योंकि हमारे देश के किसान कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं बस वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं जो कि हर एक नागरिक का हक है। इसी के साथ उर्वशी रौतेला ने हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना की ट्वीट पर और बॉलीवुड के कलाकारों की टिप्पणी पर कहा है कि सबका अपना-अपना नजरिया होता है। उन्होंने रिहाना का समर्थन करते हुए कहा है कि रिहाना ने केवल इतना कहा कि इसके बारे में बात होनी चाहिए। ऐसे में उनको ट्रॉल करना कहीं से भी ठीक नहीं है।
आपको बता दें, कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (26 वर्षीय) मूल रूप से उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से नाता रखती हैं। उर्वशी रौतेला का कहना है कि वे शिमला जाने का बहाना ढूंढती रहती हैं। पहाड़ी होने की वजह से उनको वहां के लोग और वहां की संस्कृति से लेकर खाना सब बहुत पसंद है। बर्फ और पहाड़ो से मेरा उनका दिल का नाता है।
बता दें कि हाल ही में उर्वशी रौतेला शिमला की वादियों में नज़र आई और उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शिमला में खींची गई कई फोटो भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, “क्या बेहतरीन तरीका है अपना बर्थडे मंथ की शुरूआत का। " उनके सैकड़ों फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।