Uttarnari header

उत्तराखण्ड में आज करवट लेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश होने सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आज मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग अनुसार गुरुवार को पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्‍की बारिश का अनुमान है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार चढ़ रहा है, जिससे दिन के समय गर्मी का एहसास होने लगा है। देहरादून और हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में दिन में चटख धूप खिल रही है। पहाड़ों हल्की हवा चलने से मौसम सुहावना है। बीते 11 दिन में दून का अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ गया।

Comments