उत्तर नारी डेस्क
आज 25 मार्च को श्यामपुर मंडल की भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अंकित बहुखण्डी को महामंत्री बनाया गया तो वहीं संजय राणा गनी को उपाध्यक्ष एवं प्रवीण थपलियाल को बनाया गया है। वहीं, कोषाध्यक्ष आशीष राणा कोटी, मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मयंक राणा, सुधीर शर्मा व विजय शर्मा को बनाया गया।
बता दें, कि मीडिया प्रभारी आशीष उनियाल, सह मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी अतुल शर्मा, सह सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मधुबन और सदस्य अंबर गुरंग, संदीप नेगी, गोविंद गौर अनुज पुरी, उत्तम मधुवान, रमेश कुमार, विक्रम क्षेत्री, जिंदर चौहान, प्रियांशु, सौरव राणा और पवन व्यास बनाया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुंदन लटवाल एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत की संस्तुति पर कार्यकारिणी का गठन किया गया है।