Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : डीजीपी ने चमोली पुलिस के लट्ठबाज पुलिसकर्मीयों को किया सस्पेंड

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर चमोली जिले के जोशीमठ में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने संबंधी वायरल हो रही वीडियो को संज्ञान में लेते हुए घटना में संलिप्त दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और घटना की जांच कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देश दिये। जिसके जिसके बाद DGP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

ये था मामला

सोशल मीडिया पर चमोली जिले के जोशीमठ से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी शराब की दुकान पर शराब खरीद रहे दो-तीन लोगों को लात, घूसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। केवल पीट ही नहीं रहे, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इन युवकों ने शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर सेल्समैन से ओवररेट लेने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शराब दुकान के सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत कर दी थी। वहीं, शिकायत पर पहुंची पुलिस के जवानों ने आकर बेरहमी से उन युवकों पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। जबकि इस संबंध में वहां के युवकों द्वारा पुलिस से केवल इतना कहना है कि उन्होंने क्या गलत किया है। 

बताते चलें की यह वहीं चमोली पुलिस है, जिसने पिछले दिनों गैरसैंण में निर्दोष लोगों पर जमकर लाठियां भांजी थी। अब देखना यह होगा कि इन पुलिसकर्मियों और जिले के कप्तान पर पुलिस के मुखिया क्या कार्यवाही करते हैं।

Comments