Uttarnari header

uttarnari

जवाहरनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित, सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा जवाहर नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्षेत्र सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया इस दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वही कार्यक्रम की अगुवाई कर रही दीपा कांडपाल ने कहा कि यहां पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तमाम महिलाओं ने अपना योगदान दिया है और इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों सैनिकों एवं माताओं बहनों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।

वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की पत्नी ने कहा कि मौजूदा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनना होगा तभी महिला सशक्तिकरण संभव है।

Comments