Uttarnari header

मनप्रीत ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर नारी डेस्क

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल तथा स्ट्रांगमैन इंडिया-2021 का टाइटल जितने पर देहरादून के डोईवाला निवासी मनप्रीत सिंह को नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनप्रीत ने देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं, ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।

तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल तथा स्ट्रांगमैन इंडिया-2021 का टाइटल जितने पर शेरगढ़ डोईवाला निवासी मनप्रीत सिंह को शुभकामनाएं दी और कहा कि मनप्रीत ने देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं, ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।

बता दें, मनप्रीत सिंह ने आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की और उनके साथ उनके पिता सरदार देवेंद्र सिंह और डोईवाला शेरगढ़ के अन्य लोग भी मौजूद रहे। 

Comments