उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : विघुत पोल पर करंट की चपेट में आने से विघुत विभाग का लाईन मैन गंभीर रूप से घायल हो गया। विघुत विभाग में कार्यरत लाईन मैन गमाल सिंह चौधरी आज शाम गाड़ीघाट स्थित एसबीआई एटीएम के निकट जैसे ही विघुत पोल पर चढ़ा उसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह करीब पोल से 20 फिट नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल लाईन मैन को यहां बेस चिकित्सालय ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

