उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड शासन से बड़ी खबर सामने आई है।
जी हाँ, प्रदेश के नव निर्वाचित सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया और एक अधिकारी पर बड़ी कार्यवाही की है। डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का पदभार वापस ले लिया गया है। उनकी जगह पर आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना बनाया गया है। तीरथ सिंह रावत के द्वारा लिए गए इस फैसले ने सरकार और शासन में हड़कंप मचा दिया है।
बताते चलें की शासन द्वारा श्री रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।
बता दें, कि मेहरबान बिष्ट पर विज्ञापन देने को लेकर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद सीएम ने ये फैसला लिया है।