Uttarnari header

uttarnari

रुद्रपुर जिला बार ऐसोसिएशन चुनाव नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ, पहले ही दिन 34 नामांकन पत्रों की बिक्री

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के जिला बार कार्यकारिणी के 2021-22 के चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा नामांकन सोमवार से क्रय एवम् दाखिल किये जाने प्रारम्भ कर दिए गये। सोमवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने बताया कि सोमवार को कुल 34 नामांकन पत्र खरीदे गये जबकि 4 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। अभी मंगलवार का दिन शेष है। जिससे और भी अधिक नामांकन क्रय किये जाने की उम्मीद है। नामांकन दाखिल प्रक्रिया कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए विधिवत करायी जा रही है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता एम.पी. तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता शाहिद हुसैन व अधिवक्ता पुनीत कुमार, उप सहायक निर्वाचन अधिकारी कु० रेखा दास उपस्थित थे।

Comments