उत्तर नारी डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते गुरुवार को बालावाल में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की तौर पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से इशारों-इशारों में बहुत कुछ बोल गए। पूर्व सीएम ने कहा कि जनता भी नहीं समझ पा रही है कि उन्हें क्यों हटाया गया, लोगों के मन मे कई सवाल हैं।
अब इसी पर उत्तराखण्ड भाजपा संगठन में इशारों ही इशारों पर खेल चलना शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान पर अब दुष्यंत कुमार ने भी इशारों ही इशारों पर त्रिवेंद्र रावत पर जुबानी वार किया है। बता दें कि गुरुवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत एक होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इशारों ही इशारों में ये साफ़ किया है की उनकी पार्टी से नराज़गी है और उन्हें अभिमन्यु की तरह छल से मारा गया है। उन्हें नहीं पता उन्हें क्यो हटाया गया लेकिन उन्हें खुशी है कि वो बेदाग होकर निकले।
तो वहीं आज मीडिया से बात करते हुए इस संबंध में दुष्यंत कुमार गौतम ने भी इशारों ही इशारों में कहा कि हमारी पार्टी में ये जरुरी नहीं कि जो जब तक जिंदा है तब तक पार्टी मे बने रहेंगे। हमारी पार्टी एक परिवार की पार्टी नहीं है कि वो आया और वो बना रहेगा और जब तक बना रहेगा जब तक मरेगा नहीं।
बता दें कि बीते दिन गुरुवार को देहरादून पहुंचे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने आज आगामी चुनाव 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंत्रियों के साथ बैठक की और 2022की रणनीति तैयार की। प्रदेश प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया।

