उत्तर नारी डेस्क
विद्युत विभाग ने सिसैया में शिविर लगाकर विद्युत सम्बंधी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। दर्जा राज्य मंत्री खतीब अहमद ने मौके पर समस्याओं का समाधान कराया। उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की बकाया राशि में 100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना का लाभ दिया गया। शुक्रवार को लगाये शिविर में ईई चंदन सिंह बसनेत ने समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
यहां उपभोक्ताओं के बिलों में संसोधन कर चार लाख रुपये की वसूली की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान रहीसुद्दीन, रवि रस्तोगी, सरताज खान, शिवकुमार, बाबू, मुद्दीन, अजय, हकीम अली, एसडीओ संजय सिंह चौहान, जेई विनोद जोशी, कांता प्रसाद, महिपाल सिंह, सुनील कुमार, रूपचंद्र, रवि राय, जावेद, नईम, विकास मौजूद रहे।

