पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
15-मार्च-2021
वार:----------सोमवार
तिथी:--------02द्वितीया18:49
माह:----------चैत्र (2)गते
पक्ष:-----------फाल्गुनशुक्लपक्ष
नक्षत्र:---------रेवती28:42
योग:-----------शुक्ल07:44
करण:---------कौलव18:48
चन्द्रमा:-----मीन28:43तक/मेष
सुर्योदय:-------06:51
सुर्यास्त:--------18:43
दिशा शुल........पूर्व
निवारण उपाय:-दुध कि मिठाई/वस्तु का सेवन
ऋतु:--------बसंत ऋतु
गुलिक काल:---13:30से 15:00
राहू काल:------07:30से09:00
अभीजित....12:19से13:07
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
अमृत:-06:51से08:21तक
शुभ:-09:51से11:19तक
चंचल:-14:17से15:46तक
लाभ:-15:46से17:15तक
अमृत:-17:15से18:45तक
🌗चोघङिया रात🌓
चंचल:-18:45से20:16तक
लाभ:-23:18से00:49तक
शुभ:-02:20से03:51तक
अमृत:-03:51से05:22तक
चंचल:-05:22से06:51तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 356वाँ दिन, फुलेरा दोज (स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त्त), श्री रामकृष्ण परमहंस जयंती, मेला श्याम बाबा खाटू 11दिन का प्रारंभ (राजस्थान में), पंचक 28:43 तक, विश्व उपभोक्ता दिवस, सावान मु. मास 08 प्रारंभ, गंडमूल संपूर्ण दिनरात, महापात 08:50 से 13:17 तक,
🏡🛕वास्तु टिप्स🎪🏡
बंद गली का आखरी मकान घर के बच्चों के लिए अशुभ होता है। उसमें बुरी आत्माओं का वास होता है।
सुविचार
जो सत्य के साथ होता है उसके साथ ईश्वर होता है।👍🏻
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
रात में दूध के साथ घी मिलाकर पीने से कब्ज ठीक हो जाता हैं
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🌼 मेष राशि :- आज कहीं से अचानक कोई रकम हाथ लगने वाली है उसे बचाकर रखेंगे आवशयक नहीं खर्च करना, दिलो-दिमाग को संतुलित रखें ताकि उचित निर्णय ले सकें।
🌼 वृष राशि :- आज मनो-बिनोदपूर्ण वातावरण रहेगा, ब्यापार के अंदर थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, घूमने-फिरने से मन में बदलाव आयेगा।
🌼 मिथुन राशि :- आज मांगलिक कार्यों के पीछे धन व्यय हो सकता है, विलासिता की वस्तुयें की खरीद हो सकती है, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, मौसमी बिमारी के कारण दिन बाधित हो सकता है।
🌼 कर्क राशि :- आज किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, संतान सही दिशा में अपने कार्य में लगे रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी, दिन अच्छा बीतेगा।
🌼 सिंह राशि :- आज आध्यात्मिक उन्नती के आसार नजर आते हैं बस सदगुरु का ध्यान लगाये रखें, भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी मेल-जोल बना कर चलें।
🌼 कन्या राशि :- आज लिये गये बकाये को धीरे धीरे चुकाने की चेष्टा करें ऋण भार में कमी आयेगी, आतिथ्य सत्कार के अवसर मिलेंगे, काफी सोच समझ के साथ निर्णय लें परिणाम मिलेंगे।
🌼 तुला राशि :- आज आयुष्य लाभ मिलेगा, पुरुषार्थ के द्वारा आय एवं लाभ के क्षेत्र में उन्नती होगी, कुरथी का दान करना अच्छा रहेगा।
🌼 वृश्चिक राशि :- आज उच्च कल्पनाशिलता का रंग मन मस्तिष्क में छाया रहेगा, जोशो खरोश के साथ कार्य करने के मूड में रहेंगे, पराक्रम का भाव भी सफलता में सहायक होगी।
🌼 धनु राशि :- आज विषाक्त भोजन के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं परहेज करना बेहतर होगा, बाहरी स्थानों केमाध्यम से लाभ मिल सकता है।*
🌼 मकर राशि :- आज दिनचर्या संतुलित व्यतीत होगा, कर्म क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, संतान की उन्नती के कारण मन हर्षित रहेगा।
*🌼 कुंभ राशि :- आज मकान वाहन आदि के लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं, नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा,
श्री विष्णु देवता का स्मरण करें सब मंगल होगा।*
🌼 मीन राशि :- आज धार्मिक कार्य संपन्न होंगे, पराक्रम के कारण सफलता मिलने के योग बनते हैं, बस आप अपने कार्य करते हैं, कुलदेवता का स्मरण करें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243