उत्तर नारी डेस्क
8 मार्च यानी कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। महिलाओं के लिए समर्पित ये दिन बहुत खास होता है। महिलाओं के सम्मान में ही हर साल इंटरनेशनल वूमेंस डे बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
वहीं, 8 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीनगर मण्डल में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने एन आइ टी के खेल मैदान में रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें श्रीनगर के विभिन्न विद्यालयों, पॉलीटेक्निक, मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ श्रीनगर श्रीकोट मण्डल कि महिला पदाधिकारियों ने खूब बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालयों के क्रम में सेमफ़ोर्ड और रेनबो विद्यालय में सेमफ़ोर्ड, पोलटेक्निक और मेडिकल कॉलेज में पॉलीटेक्निक और श्रीनगर श्रीकोट में श्रीनगर की महिलाओं ने जीती हासिल की।
बता दें, कि इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष अनुराग चमोली, अर्जुन कृष्ण गैरोला, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशीष उनियाल, मण्डल मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्र, मण्डल मंत्री अरुण रावत, राहुल कुमार, सुरेंद्र बुटोला, शैलेश मलाशी, महिला मोर्चा में जयंती कुँवर, सभासद पूजा गौतम, प्रीति गोस्वामी,गुड्डी गैरोला, सुनीता गैरोला, मुन्नी पांडे, गणेशी देवी, रज्जी पुरी आदि थे।