उत्तर नारी डेस्क
मिली जानकारी के अनूसार, आरकेडिया क्षेत्र में बन रही बनियावाला-सेवली की सड़क एक दिन पहले बनी और अगले ही दिन उखड़ गई। स्थिति यह थी इस सड़क पर कई जगह से पानी लीकेज हो रहा था। उसे ठीक कराने के बजाय लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क बना दी। इससे शाम को बनी सड़क अगली सुबह ही उखड़ने लगी। यहाँ तक की सड़क पर जो तारकोल बिछाई गया वो भी हाथ से ही उखड़ने लगा है। ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ-साथ लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।
आपको बता दें कि बनियावाला-सेवली रोड पर पेयजल निगम की ओर से नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। लाइन बिछाने के बाद पेयजल निगम ने इसे सड़क को लोनिवि के सुपुर्द कर दिया। सड़क पर कई जगह लीकेज होने के बावजूद भी लोनिवि ने लीकेज को नजरअंदाज कर सड़क का डामरीकरण शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन ठेकेदार और लोनिवि के अधिकारियों ने इस विरोध को नजररअंदाज कर डामरीकरण कर दिया। लीकेज के बावजूद सड़क बनाने का नतीजा ये हुआ कि अगली सुबह सड़क पर दरार पड़नी शुरू हो गईं।

