Uttarnari header

उत्तराखण्ड : नये शैक्षिक सत्र को मिली मंजूरी, जानें कब से खुलेंगी कक्षाएं

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 6 से 9वीं तक की कक्षाओं का नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22, आगामी दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किये जाने के आदेश शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शुक्रवार दोपहर जारी कर दिए हैं। साथ ही शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने 14 अप्रैल तक गृह परीक्षाएं संम्पन कराने के भी निर्देश दिए हैं और इसी अवधि में उनका रिजल्ट भी जारी करना होगा। 

बता दें, कि पिछले साल कोरोना के चलते स्कूल बंद थे। सैकड़ों बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की थी। परन्तु अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है जहां कक्षा एक से पांचवीं तक सभी विद्यार्थियों को ग्रेडिंग के साथ कक्षोन्नति दी जाएगी। उनकी ग्रेडिंग सर्व शिक्षा अभियान की वर्कशीट के आधार पर की जाएगी। हालांकि, आम तौर पर एक अप्रैल को नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है। परन्तु इस बार कोविड़ 19 के प्रकोप के कारण सरकार ने 15 दिन बाद सत्र शुरू करने का निर्णय किया है।

साथ ही अभी कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए उक्त व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र में ही अमल में लाई जाएगी। आगामी शैक्षिक सत्रों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी विभाग को दी गई है।

Comments