Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला, बोले - चेहरा बदलने से नहीं धुलेंगे बीजेपी के पाप

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की प्रेसवार्ता शुरू होते ही उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

जी हाँ, प्रीतम सिंह ने कहा की चुनाव होने से पहले चेहरा बदलने से बीजेपी के पाप नहीं धुलने वाले है। आगे कहा कि भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बीजेपी को सरकार गिराने की आदत है-प्रीतम सिंह

साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर भाजपा ने कांग्रेस की बात को सही साबित किया है साथ ही कहा की भाजपा ने जनता के ऊपर दो-दो उपचुनाव थोप दिए है।  

प्रीतम सिंह ने सरकार को आड़े हाथ लेकर कहा है की बीजेपी राज में किसान, युवा, अर्थव्यवस्था समेत तमाम मुद्दे यथावत हैं। समस्याओं को कोई समाधान नहीं हुआ है। लोग परेशान हैं और सरकार चेहरा बदलने में जुटी हुई है। इससे एक बात तो साफ है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में कुछ काम नहीं हुए। इसके चलते ही भाजपा को चेहरा बदलने की नौबत आन पड़ी। 


Comments