उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है।
जी हाँ, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने साफ किया है कि आने वाले त्योहारों के साथ ही हरिद्वार कुंभ में कोविड की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। गाइड लाइन में माना गया है कि लगातार 5 महीने कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। साथ ही लोगों में कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही भी देखी जा रही है, खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाको में कोविड की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जिस तरीके से कोरोना की नई लहर आई है उसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रशासन समेत केंद्र और राज्य सरकार के तमाम संस्थानों में मास्क पहनने, स्वच्छ रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें, कि विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 मार्च को सभी राज्यों को पत्र भेजकर कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए थे।
वहीं राज्य सरकार के सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं की कोरोनावायरस को लेकर किसी भी तरीके से कोताही न बरती जाए। इसकी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए और केंद्र सरकार के निर्देश को तहसील ब्लाक व गांव स्तर तक इंप्लीमेंट किया जाए।

