उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के किच्छा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां शादी से लौट रही एक कार हादसे का शिकार हो गई।
जी हाँ, किच्छा में आज सुबह बेटी की विदाई कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जहां सड़क हादसे में दुल्हन की मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, हादसा आज मंगलवार सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल का परिवार गदपुर में अपनी बेटी की शादी करने गया था। सोमवार रात को शादी के बाद आज सुबह लड़की का भाई, मां, ताई, पड़नानी और पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला कार से वापस किच्छा लौट रहे थे। इसी दौरान आदित्य चौक के पास परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि एक राहगीर को बचाने के चक्कर में चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बेकाबू कार सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई।
बताते चलें, कि इस हादसे के दौरान वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे एफसीआई के प्रबंधक चरण सिंह जिनकी उम्र 40 बताई जा रही है कार की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और राहगीरों ने किसी तरह कार के अंदर से लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब चरण सिंह के साथ ही कुसुम लता 55 वर्ष पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा और मंजू आयु 62 की मौत हो चुकी थी।
हादसे में दुल्हन का भाई रॉकी, निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल और अनीता पत्नी मदन गोपाल गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।