Uttarnari header

उत्तराखण्ड : विश्व प्रसिद्ध चारधामों के कपाट खोलने की विधिवत घोषणा हुई, जानिए तिथि

उत्तर नारी डेस्क 

‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध चारधामों के कपाट खोलने की विधिवत घोषणा कर दी गई है।

जिनमे सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 14 मई को अपराह्न अभिजीत मुहूर्त में, यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को अपराह्न अभिजीत मुहूर्त में, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को प्रातः 05:00 बजे तथा श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को प्रातः 04:15 बजे पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों एवं विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा-2021 का शुभारंभ भी इसी के साथ होगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि आप भी पावन यात्रा करने यहां अवश्य आएं।

Comments