उत्तर नारी डेस्क
दो दिन करवट लेने के बाद उत्तराखण्ड में मौसम साफ हो गया है। चटख धूप खिलने के साथ ही पारे में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि, होली के आसपास कुछ इलाकों में फिर से बादल छा सकते हैं।
कई हफ्तों बाद सोमवार और मंगलवार को उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी हुई। दो दिन प्रदेशभर में बादलों का डेरा रहा और तेज हवाओं के साथ मैदानों में हल्की बौछारें पड़ीं। वहीं पहाड़ों में बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बुधवार को प्रदेशभर में आसमान साफ रहा। सुबह से ही चटख धूप खिलने के कारण तापमान में भी इजाफा हो गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 27 मार्च की रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक दे सकता है, जिसके चलते होली के आसपास कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 31.5 12.7
उत्तरकाशी 24.6 09.3
मसूरी 18.4 07.2
टिहरी 20.5 08.4
हरिद्वार 30.2 12.3
जोशीमठ 19.3 06.2
पिथौरागढ़ 24.1 08.6
अल्मोड़ा 25.4 09.4
मुक्तेश्वर 19.8 06.7
नैनीताल 25.2 10.1
यूएसनगर 32.0 15.0
चम्पावत 22.2 07.3

