उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखण्ड में रविवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1333 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 7 हजार पार पहुंच गई है। वहीं कल 243 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 108812 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97887 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 1760 कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7323 पहुंच गई है। वहीं, संक्रमितों का रिकवरी रेट भी घटकर 89.96 फीसदी हो गया है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 52 हो गई है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में सर्वाधिक 582 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, यूएस नगर में 104, पौड़ी में 49, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 8, चमोली में 9, चम्पावत में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44 जबकि उत्तकाशी जिले में 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

