उत्तर नारी डेस्क
कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड पर आ गए हैं।
जी हाँ, मुख्यमंत्री ठीक होते ही आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून के भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। साथ ही बीजापुर हाउस में लोगों से मुलाकात भी की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आज मुख्यमंत्री कुछ अलग ही अंदाज़ में भी नजर आये वे बुलेट प्रूफ कार छोड़कर साधारण इनोवा कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पहाड़ मेरा घर है। अपने घर में खतरा कैसा ? इसके बाद मुख्यमंत्री हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में पहुंचे और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
बता दें, महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है। हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया। विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, आईजी कुंभ श्री संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार श्री सी रविशंकर, एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिस–प्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।