उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से अब तक की सबसे बड़ी खबर है। देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित होने की खबर है। जिसके बाद अब एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। बता दें कि उत्तराखण्ड में पहला कोरोना का मामला एफआरआई से ही सामने आया था। जिसके बाद एक बार फिर से एफआरआई में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
आपको बता दें कि अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। परिसर में पाबंदी लगा दी गई है। नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सभी कोरोना संक्रमितों को आईसोलेट किया गया है। जी हाँ, उत्तराखण्ड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना के खतरे के मद्देनजर कदम उठाया गया है। संस्थान परिसर स्थित म्यूजियम समेत पर्यटकों के लिए सभी चीजों को बंद किया गया है। संस्थान निदेशक ने कहा, कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।
प्रदेश में 1109 नए मामलों के साथ 5 की हुई मौत
उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की चिंताजनक है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 1109 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 5 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का संख्या 104711 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का संख्या 1741 हो गई है।
आपको बता दें कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 88 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96735 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4526 हो गया है। वहीं, राज्य में संक्रमण की दर 3.59 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत रह गई है। बता दें, राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जिसमें से सर्वाधिक 16 कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 5, हरिद्वार में 4 और टिहरी में 1 कंटेनमेंट जोन है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 505 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 308 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 113, यूएस नगर में 84, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, चम्पावत में 5, पौड़ी में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 19 मरीज मिले हैं। जबकि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।