Uttarnari header

हरिद्वार महाकुंभ से बड़ी ख़बर : महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर है। जी हां बता दें, कि हरिद्वार महाकुंभ में आए एक संत की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकार मौत हो गई है। महाकुंभ में आए संत की पहली मौत से शासन प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी मिली है कि एमपी से हरिद्वार महाकुंभ में आए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये संत चित्रकूट से हरिद्वार महाकुंभ में शामिल हुए थे। बता दें, कि इनको कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ इनका इलाज चल रहा था। वहीं, उन्होंने कैलाश अस्पताल में 13 अप्रैल को अंतिम सांस ली। इसकी पुष्टि कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर पवन शर्मा ने की है।

Comments