Uttarnari header

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : रमज़ान की नमाज के बाद दो गुटों में खूनी झड़प, दो गंभीर घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र में बुधवार को रमजान के पहले दिन मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी। जिसके बाद दोनों पक्षों को अस्पताल पहुंचा गया और वहाँ भी दोनों पक्षों के लोग आपस में भिडते रहे। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस खूनी झड़प में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। दोनों युवकों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। खबर ये भी है कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

आपको बता दें, कि तल्लीताल स्थित छोटी मस्जिद से रमजान की नमाज के बाद लोग बाहर आ रहे थे और कुछ लोग और कुछ महिलाएं हॉकी तथा लाठी-डंडे आदि लेकर मस्जिद के बाहर खड़े थे। उन लोगों ने मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकलते ही दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में शामिन और नवाब नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान हो गए। इन दोनों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं, अस्पताल में भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मामले में तल्लीताल पुलिस जांच में जुटी है।

Comments