उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से दहशत का माहौल है। इन संस्थानों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और साथ ही एंट्री के लिए भी सख्त रूल हैं। इसके बावजूद भी आईआईटी रुड़की और दून स्कूल जैसे बड़े संस्थानों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी हैं। जी हाँ यहाँ पढ़ने वाले छात्र बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम ऊधमसिंहनगर में स्थित जीबी पंत यूनिवर्सिटी का है। यहां हॉस्टल कर्मचारी समेत 30 छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं। हालात पहले जैसे हैं या कहें उससे भी बुरे होते जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमित मिले छात्रों को 14 दिन के लिये संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। छात्रों के बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां हॉस्टल में रह रहे छात्रों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया।
बता दें कि पिछले दिनों पंतनगर यूनिवर्सिटी में 5 कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 अप्रैल को 4 छात्रावासों के 300 छात्रों-कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 30 अप्रैल तक कक्षाएं, हॉस्टल बंद रखने का फैसला कर यूनिवर्सिटी के सभी 22 हॉस्टलों के छात्रों को घर लौटने के निर्देश दिये थे। अब यहां हॉस्टल के 1 कर्मचारी और 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जीबी पंत यूनिवर्सिटी में अब तक कुल 35 छात्र-कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। उधर रविवार को अन्य छात्रों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद घर भेज दिया गया। जबकि संक्रमित छात्रों को यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की टीम संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।