उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के हालात खराब होते जा रहे हैं। कोरोना से जंग के लिए सरकार पूरी तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार समीक्षा कर ही रहे हैं और अब वो खुद भी पूरी तरह फ्रंट फुट पर हैं। मुख्यमंत्री सिस्टम को टाइट करने के लिए खुद भी ग्राउंड जीरो पर भी जाकर इंतजामों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
आपको बता दें आज सुबह करीब 8 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अचानक कैनाल रोड स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा कर निदेशक डॉ. कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

