Uttarnari header

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : LT परीक्षा स्थगित होना तय, दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


कोरोना संक्रमण से इस वक्त देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखण्ड राज्य भी इससे अछूता नहीं रहा है। हर दिन उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। ऐसे में स्कूलों और आने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। तो वहीं अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित एलटी भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। मुख्य सचिव ने इस बारे में आयोग को निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दें, कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार देर शाम को मुख्य सचिव ने आयोग को परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। उत्तराखण्ड में 25 अप्रैल को LT भर्ती परीक्षा होनी थी। अनुमान है कि इस परीक्षा में करीब 51 हज़ार परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा प्रतिभाग करेंगे। हालांकि उनके लिए पहले ही एसओपी जारी हो चुकी हैं। लेकिन अब मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को यह खत भेजा गया है। जिसमें लिखा गया है कि 25 अप्रैल को होने वाल LT भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाए।

Comments