Uttarnari header

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : अब आप घर बैठे ही करवा सकेंगे RT-PCR जांच

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को रोकने के लिए अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 

जी हाँ, सरकार ने तय किया है की अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सैंपलिंग की जाए। जिससे अब घर बैठे RT-PCR जांच कराना आसान हो जायेगा। कोविड के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखण्ड सरकार ने पहल करते हुए घर पर ही कोविड जांच की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार की ओर से कुछ प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के नंबर भी जारी किए गए हैं। जिन पर संपर्क कर लोग घर बैठे अपनी जांच करा सकते हैं। साथ ही देहरादून जनपद के अंतर्गत रहने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104, 0135-2609500 पर संपर्क किया जा सकता है। उत्तराखण्ड सरकार की इस पहल से अब लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा और अधिक मात्रा में सैंपलिंग भी की जा सकेगी। 

Comments