उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैं और वहीं कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे शासन-प्रशासन की टेंशन बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों का 200 की जगह 500 रुपये का चालान किया जाए। इसके अलावा शादियों को लेकर भी नई गाइडलाइन सामने आई है। अब तक शादियों में लोगों की संख्या 200 की गई थी। अब यह संख्या घटाकर 100 कर दी गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात्रि कर्फ्यू में भी सख्ती से पालन कराने के पुलिस को निर्देश दिए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और इसके बाद यह निर्देश दिए।

