Uttarnari header

बड़ी ख़बर : 18 साल के ऊपर के लोग इस दिन से कराएं पंजीकरण, 1 मई से लगेगी कोरोना वैक्सीन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के विकराल होती जा रही है। जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 1 मई से अब 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लग सकेगा। ऐसे में इस दायरे में आने वाले लोग शनिवार यानी 24 अप्रैल से कोविन ऐप पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया। अभी तक 45 साल से ऊपर को कोरोना की वैक्सीन लग रही थी। 

जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविन प्लैटफॉर्म पर पंजीकरण शुरू हो जाएगा।  उत्तराखण्ड में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ था। सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने की शुरुआत हुई। उसके बाद 60 साल से ऊपर के सभी लोगों और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई, जो पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी के शिकार हैं। 1 मार्च को सरकार ने 45 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाने की इजाजत दे दी।

Comments