Uttarnari header

ब्रेकिंग : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

देशभर में कोरोना का कहर थमने का नहीं ले रहा हैं। आए दिन कोरोना के मामले में बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 1 जून को बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।


बता दें, कि कोरोना की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है। बीते 24 घंटों में 1.84 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसको देखते हुए देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग बढ़ते जा रही थी। पहले परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। उसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, शिव सेना अधिकारी अरविंद सावंत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को टालने की मांग की थी, जिसके बाद यह फैसला ले लिया गया है।

— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021

सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं की आगे की तारीख स्थिति को देखते हुए तय की जाएगी। परीक्षाएं शुरू होने से पहले 15 दिन पहले बताया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो उसे एक और परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जिससे वह अपने मार्क्स में सुधार कर सकता है।

Comments