Uttarnari header

ब्रेकिंग : शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश, इतने लोग हो सकेंगे शामिल

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून : देश में कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन, तो कही जगह नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाहर से आने वाले नागरिकों के टेस्ट और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर भी कई कदम उठाए हैं। तो वहीं आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शादियों में एकत्रित होने वाली भीड़ के लिए भी आदेश जारी कर दिए है। जिसके अनुसार वर्तमान में राज्यभर में बढ़ते हुए कोविङ-19 संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 Containment Zone के बाहर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को COVID Appropriate Behaviour जैसे कि मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जा सकती है। साथ ही उक्त आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। 

बता दें, उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने फ़िर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं। 

Comments